39.3 C
Muzaffarnagar
Sunday, April 6, 2025

रसोई गैस का आयात बढ़ाएगी इंडियन ऑयल

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (वार्ता)। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पारेशन पूर्णबंदी के दौरान रसोई गैस की बढ़ी माँग पूरी करने के लिए आयात 50 प्रतिशत बढ़ाएगी।

कंपनी ने गुरूवार को बताया कि उसने अप्रैल और मई में 50 फीसदी अतिरिक्त रसोई गैस के आयात के लिए समझौता किया है। उसने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि रसोई गैस की कोई कमी नहीं है और वे घबराहट में आकर सिलेंडर बुक न करायें। पूर्णबंदी के दौरान लोगों ने सिलेंडर की अधिक से अधिक बुकिंग शुरू कर दी है। पूर्णबंदी की घोषणा के बाद 15 दिन में इंडियन ऑयल ने 3.38 करोड़ रिफिल सिलेंडर की डिलीवरी की है। यह औसतन करीब 26 लाख सिलेंडर प्रति दिन है। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने रसोई गैस उत्पादन वाले अपने संयंत्रों में उत्पादन बढ़ा दिया है। बोटलिंग संयंत्र में दिन-रात और छुट्टियों के दिन भी काम चल रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles