14.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, January 16, 2025

ये शामली के एसपी है साहब, कब कहां पहुंच जाए, कोई नहीं जानता

ये शामली के एसपी है साहब, कब कहां पहुंच जाए, कोई नहीं जानता

शामली, 23 अप्रैल (बु.)। एसपी विनीत जायसवाल शहर में लागू लॉकडाउन का पालन कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड़ में नहीं है। एसपी कब कहां पहुंच जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक नजारा गुरूवार की तड़के करीब तीन बजे उस समय देखने को मिला, जब एसपी विनीत जायसवाल बिना किसी को बताए लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान कई स्थानों पर पुलिसकर्मी या तो मौके से गायब मिले या फिर अपनी कुर्सी पर सोते मिले। एसपी को सामने देखकर कार्रवाई के डर से उनके होश उड़ गए। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को कड़ाई से लॉक डाउन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में लॉकडाउन लागू किया गया है। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, इसके लिए पुलिस बार-बार अपील कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। खुद एसपी भी कई बार सड़क पर उतरकर बिना कारण सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई कर चुके हैं। जब एसपी बिना किसी को बताए लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए सड़कों पर निकल पडे़। एसपी ने तिमरशाह, विजय चौक, फव्वारा चौक सहित कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का जायजा लिया, इस दौरान कई पुलिसकर्मी तो गायब मिले वहीं कुछ पुलिसकर्मी कुर्सियों पर बैठकर सोते मिले। एसपी को सामने देखकर पुलिसकर्मियों के होश फाख्ता हो गए और कार्रवाई के डर से उनकी सांसें अटकी रही। उन्होंने पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। एसपी के जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि दो-तीन दिन पूर्व भी एसपी विनीत जायसवाल सादी वर्दी में बाइक पर सवार होकर लॉकडाउन का निरीक्षण करने सड़क पर उतर गए थे तथा बिना कारण सड़क पर घूम रहे लोगों, छूट समाप्त होने के बाद भी दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों व बिना मास्क लगाए घूमने वाले कई लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। एसपी के सादी वर्दी में लॉकडाउन में घूमने की सूचना से पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे कई बाइक सवारों व पैदल चलने वालों पर कार्रवाई की थी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles