21.6 C
Muzaffarnagar
Tuesday, October 15, 2024

यूपी में 20 अप्रैल के बाद शुरू होंगे निर्माण कार्य- योगी सरकार

लखनऊ, 15 अप्रैल (वार्ता)। लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर गृह मंत्रालय ने आज कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं जिसके बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नई गाइडलाइन के तहत अब राज्य में निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे हालांकि ये सभी काम 20 अप्रैल के बाद शुरू हो सकेंगे। राज्य में 20 अप्रैल से सड़क, हाईवे, एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज और बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। यह कार्य केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत एहतियात बरतते हुए किए जाएंगे। एक चारदीवारी के अंदर स्थित औद्योगिक संस्थानों में भी काम शुरू हो सकेगा।

बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए 24 मार्च रात 12 बजे से देश लॉकडाउन है। करीब 20 दिनों से देश की कई फैक्ट्रियां, ऑफिस, दुकानें बंद हैं। लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही रोजमर्रा के काम कर अपना घर चलाने वाले मजदूर वर्ग और किसानों को बहुत हानि पहुंची है। जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार अब कुछ एहतियात के साथ धीरे-धीरे कुछ क्षेत्रों में छूट दे रही है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी जाएगी। मनरेगा के तहत काम होगा। वहीं, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। सभी तरह के परिवहन सेवाओं पर रोक रहेगी। सावर्जनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। SEZ में औद्योगिक उत्पादन जारी रहेगा। इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ ट्रकों को आवाजाही की इजाजत दी गई है। ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी।

केंद्र ने मनरेगा के तहत कार्यों को जारी रखने का निर्देश दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई है। इसके साथ राज्य सरकार की ओर किए जा रहे कंस्ट्रक्शन वर्क में भी रियायत दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles