लखनऊ, 12 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में रविवार शाम तक 41 जिलों से 480 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं जिनमें तब्लीगी जमात के 270 सदस्य शामिल हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 45 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि पांच की मृत्यु हुयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। अब तक 11,821 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 11,341 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। पूरे प्रदेश में 8,084 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नं0 1800-180-ं5145 पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को टेली कन्सलटेन्सी की सुविधा मुहैया करायेगी। टेली कन्सलटेन्ट के लिए इच्छुक अवकाश प्राप्त एवंप्राइवेट चिकित्सक भी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आकस्मिक सेवाओं को जारी रखा जायेगा। संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना के खिलाफ मजबूत हथियार बताते हुये कहा कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, छात्र, अभिभावक, शिक्षक सहित सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करें। इसका व्यापक प्रचार-ंप्रसार कराया जाए कि आरोग्य सेतु् ऐप के माध्यम से कोविड-ं19 के संक्रमण से स्वयं को बचाने में मदद मिलती है। साथ ही कोविड-ं19 से संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाने में भी सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रथम चरण में 133 हॉट स्पॉट चिन्हित करके कार्रवाई की गई है। अब तक 1,57,635 मकान चिन्हित करते हुए 10,61,586 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हॉट स्पॉट क्षेत्र में 342 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं एवं 3,244 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 2,986 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन में रखा गया जबकि दूसरे चरण में 59 हॉट स्पॉट चिन्हित करके कार्रवाई की गई है। अब तक 1,43,708 मकान चिन्हित करते हुए 9,02,920 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन हॉट स्पॉट क्षेत्र में 75 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैं, जबकि 939 व्यक्ति संस्थागत क्वारेंटाइन में रखे गये हैं।