लखनऊ, 5 अप्रैल (बु.)। 21 दिनों के लॉकडाउन की समय सीमा 9 कुछ दिनों बाद खत्म होने वाली है। इसी के मद्देनजर यूपी सरकार ने लॉकडाउन खोलने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के 377 धर्मगुरूओं के साथ संवाद किया और लोगों को समझाने की अफील की।
धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने को लेकर चर्चा हुई है। सीएम योगी ने दो दिन पहले भी विधायको के साथ मीटिंग में कहा था कि लॉकडाउन के चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। आज भी सीएम योगी ने धर्मगुरुओं के साथ वीडियों कांफ्रेस में कहा कि धर्मगुरु अपने शहर के लोगों को समझाएं कि लॉकडाउन हटने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ सामान्य हो गया है।
कोरोना के खिलाफ जंग में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धर्मगुरुओं से समर्थन की अपील की है। सीएम योगी ने राज्य के 377 धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कोई सीएम प्रदेश के सभी जिलों के धर्मगुरुओं से एकसाथ बातचीत की है। सीएम ने कहा- धर्म गुरु अपने शहर के लोगों को समझाएं कि लॉकडाउन हटने का मतलब ये नही कि सब कुछ सामान्य हो गया है। एहतियात आगे भी रखना होगा।