15.3 C
Muzaffarnagar
Sunday, January 12, 2025

मौलाना साद की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी

शामली, 23 अप्रैल (बु.)। निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस कई दिनों से मौलाना साद की तलाश में है। मौलाना साद के कई ठिकानों और फार्म हाउस पर पुलिस की छापेमारी जारी है। मौलाना की तलाश में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आज शामली के कांधला पहुंची। टीम अपनी सुरक्षा के मद्देनजर पीपीई किट में मौजूद है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था। दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होेंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया तो महामारी फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी।

जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मौलाना साद ने अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है। उन्हें यह टेस्ट सरकारी अस्पताल में कराना है, इसके लिए उन्हें एम्स और आरएमएल में टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया है।

हाल ही में क्राइम ब्रांच ने अपने बड़े अफसरों को जानकारी देते हुए कहा है कि मौलाना साद से कहा गया है कि पहले वो अपनी सरकारी जांच कराए। पुलिस जब उनकी रिपोर्ट देख लेगी उसके बाद ही उन्‍हें समन जारी किया जाएगा और आगे की पूछताछ में शामिल किया जाएगा। क्राइम ब्रांच का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि साद ज़ाकिर नगर के घर में क्वारंटाइन हैं, बावजूद इसके अब तक सरकारी अस्पताल में जाकर टेस्ट नहीं कराया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles