39.7 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

मॉर्टिन के धुएं ने ली 3 मासूमों की जान

सिसौली, 04 अप्रैल (बु.)। मच्छरों से बचने के लिए लगाई गई मॉर्टिन के धुएं ने 3 मासूम बच्चों की जिन्दगी छीन ली। मुज़फ्फरनगर के भौराकलां निवासी राजबीर पुत्र हुक्मा अपने पांच बच्चों एवं पत्नी सीमा समेत भट्टे पर मजदूरी कर अपना व अपने बच्चों का लालन पालन करता है । बीती रात राजबीर अपने तीन बच्चों सपना उम्र 11 साल, अभय उम्र 9 साल व निखिल उम्र 7 साल को घर में सोते हुए छोड़कर भट्टे पर अपनी दो बड़ी बेटियां मोनी उम्र18 साल व प्रिया उम्र16 साल व अपनी पत्नी के साथ भट्टे पर मजदूरी करने चला गया। उसने भट्टे पर जाने से पहले मच्छरों से बच्चों को बचाने के लिए बच्चों के पास मॉर्टीन जलाकर रख दी, वहीं पास में उपले रखे हुए थे। पंखा चलने के कारण जल्दी मोटी इनके कण उपलों पर गिरने से उपलो में आग लग गई और उपलों के धुएं से दम घुटने के कारण तीनों बच्चों की दुखद मौत हो गई है । बच्चों की दुखद मौत के कारण गांव में शोक की लहर दौड़ गई । भौराकलां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर परिवारजनों की इच्छानुसार बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराकर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles