मेरठ, 9 अप्रैल (नेट)। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में गुरुवार को मेरठ के छह समेत 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज मुजफ्फरनगर की कोई रिपोर्ट नहीं आई, जबकि चालीस पुराने सैंपिलों के साथ आज काफी संख्या में और सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को तीन मवाना, दो परीक्षितगढ़ और एक हुमायूं नगर का सैंपल पॉजिटिव मिला है। इसमेें तीन जमाती और तीन उनके संपर्क वाले हैं। मेरठ में छह नए केस मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गई है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को मेरठ के 87 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 81 सैंपल नेगेटिव आए। इसके अलावा 113 सैंपल आसपास के जिलों के थे, जिसमें अमरोहा के पांच और हापुड़ के तीन सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले बुधवार को मेरठ के तीन, सहारनपुर के पांच, बागपत के दो, अमरोहा के दो और मुजफ्फरनगर के तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे।