मुज़फ्फरनगर – हत्यारा पिता, पहले गला दबाया फिर फावड़े से काट डाला ढाई साल की मासूम को
मुज़फ्फरनगर, 20 अप्रैल (बु.)। ढाई साल की मासूम को उसके ही पिता ने मौत के घाट उतार दिया। खबर जनपद के थाना मीरापुर के गांव सिकन्दरपुर का है जहाँ ईट भट्टे का काम करने वाले वाजिद पुत्र खुर्शीद ने अपनी ढाई साल की मासूम का पहले तो गला दबा कर उसकी हत्या की और उसके बाद उसको फावड़े से काट डाला। आरोपी युवक पहले से ही 05 बच्चों का पिता है। आरोपी वाजिद को थाना ककरौली पुलिस ने मौक़े से गिरफ्तार कर लिया है।