जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में युवको द्वारा अवैध हथियारों से लैस होकर हंगामा करते हुए वायरल हुई वीड़ियो के सामने आने के बाद पुलिस ने 3 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ युवकों द्वारा मामूली सी कहासुनी के बाद हुई गाली गलौच होने पर युवक को ढूंढते हुए दबंग युवक खेतों में जा पहुँचे थे जिसके बाद दबंग युवको को ग्रामीणों द्वारा लगातार समझाने की बात भी वीडियो में सामने आ रही है। वीड़ियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना पुरकाजी में 3 युवको के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है । लगातार दबिशें जारी है। अभी किसी की भी गिरफ़्तारी नही हुई है।