20.6 C
Muzaffarnagar
Friday, January 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में कोरोना पोजेटिव 05 और नए मामले आए सामने, संख्या हुई 22

मुजफ्फरनगर, 25 अप्रैल (बु.)। जिले में आज कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या ने एक के बाद एक उछाल मारा, जनपद में बढ़ते जा रहे कोरोना पोजेटिव मामलों में आज सुबह जैसे ही 2 कोरोना संक्रमितों की सूचना खतौली और शेरनगर से आई तो कुछ ही देर बाद मीरापुर से 3 और जमातियों की रिपोर्ट पोजेटिव आने की सूचना ने जनपद में हड़कम मचा दिया। हम आपको बतादे की जनपद में अब तक कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या टोटल 22 हो चूंकि है जिसमे आज 5 कोरोना संक्रमित भी शामिल है। जनपद में आज मिले कोरोना पोजेटिव मरीजों में वो शख्स भी शामिल है जिसको टैस्ट करने के बाद उसके ग्रह जनपद बिजनोर जिले में भेज दिया गया था जहाँ उसको आइसोलेट किया जा चुका है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles