मुजफ्फरनगर, 25 अप्रैल (बु.)। जिले में आज कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या ने एक के बाद एक उछाल मारा, जनपद में बढ़ते जा रहे कोरोना पोजेटिव मामलों में आज सुबह जैसे ही 2 कोरोना संक्रमितों की सूचना खतौली और शेरनगर से आई तो कुछ ही देर बाद मीरापुर से 3 और जमातियों की रिपोर्ट पोजेटिव आने की सूचना ने जनपद में हड़कम मचा दिया। हम आपको बतादे की जनपद में अब तक कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या टोटल 22 हो चूंकि है जिसमे आज 5 कोरोना संक्रमित भी शामिल है। जनपद में आज मिले कोरोना पोजेटिव मरीजों में वो शख्स भी शामिल है जिसको टैस्ट करने के बाद उसके ग्रह जनपद बिजनोर जिले में भेज दिया गया था जहाँ उसको आइसोलेट किया जा चुका है।