मुज़फ्फरनगर, 26 अप्रैल (बु.)। कोरोना वॉयरस की मार से उत्तर प्रदेश का जनपद मुज़फ्फरनगर भी अब अछूता नहीं है। रोज़ाना जहाँ मुज़फ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव की
संख्या में ईजाफा हो रहा है। तो वही रविवार को एक अच्छी खबर ये रही की तीन पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके चलते इन तीनो को जिला प्रशासन ने आईसोलेशन वार्ड से हटाकर दूसरी जगह कोरन्टाइन कर दिया है। जबकि रविवार को ही खतौली क्षेत्र के एक कोरन्टाइन मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद इस क्षेत्र को सील कर भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है। आपको बता दे की अब जनपद मुज़फ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 23 हो गई थी लेकिन इनमे से 4 मरीज ठीक हो चुके है। जिसके बाद घटकर कोरोना पॉजिटिव की ये संख्या 19 रह गई है।