मुजफ्फरनगर, 06 अप्रैल (बु.)। थाना रतनपुरी में मामूली विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा। खेत में काम कर रहे किसान की फावड़े से काट कर की गई हत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कराया था सीएससी में भर्ती, जिसके बाद डॉक्टरों ने किसान को किया था मृत घोषित, घटना की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम। पुलिस जांच में जुटी। हत्या कर आरोपी फ़रार।