27.3 C
Muzaffarnagar
Sunday, October 6, 2024

मुज़फ्फरनगर – जमाती के कोरोना से किदवईनगर सील

जमाती के कोरोना से किदवईनगर सील

मुज़फ्फरनगर, 11 अप्रैल (बु.)। रोज खैर मनाते-मनाते आज कोरोना का कहर शहर तक पहुंच ही गया। शहर की किदवई नगर स्थित मस्जिद में ठहरे दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज के एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज खालापार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने इस जमाती को बेगराजपुर के क्वारंटाइन सेंटर भेजने के साथ वहां उसके सम्पर्क में आए तमाम लोगों को भी क्वारंटाइन में रहने के साथ उनकी जांच की हिदायत दी है। इस मामले के पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। हालांकि अभी भी बड़ी सं या में जिले की रिपोर्टें पैंडिंग होने के कारण इस बात की आशंका बनी हुई है कि यहां कोरोना पीडि़तों की तादाद बढ़ सकती है।
सिसौली, शेरनगर और पुरकाजी के बाद अब शहर भी हॉट स्पॉट की श्रेणी में आ गया। आज मरकज निजामुद्दीन से मुज फरनगर आये एक और जमाती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के साथ ही जनपद में कोरोना पीडि़तों की संख्या  बढकर पांच हो गई है। जिला प्रशासन ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर को भी सील करने की कार्रवाई के साथ इस इलाके में उक्त जमाती के संपर्क में आए लोगों की खोज बीन शुरू कर दी है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव आए जमाती को ऐहतियात के साथ स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से बेगराजपुर स्थित मुज़फ्फरनगर मैडीकल कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज तीन मामलों की रिपोर्ट मिली है। यह तीनों रिपोर्ट जमातियों से संबंधित है। इनमें एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जमाती दिल्ली के मेहरोली क्षेत्र का रहने वाला है। जनपद में आज इस जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चार जमाती व एक सिसौली की महिला को मिलाकर पांच लोग कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। आज आई रिपोर्ट में जिस मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह बीआईटी कालेज मीरांपुर में क्वारंटीन में रखा गया था। उक्त जमाती निजामुद्दीन मरकज से जमात के साथ मौहल्ला किदवईनगर में आया था। वह नई दिल्ली के महरौली का रहने वाला है आज उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। बताया जा रहा है कि लगभग 15 दिन पूर्व नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र से एक जमात यहां किदवईनगर में पहुंची थी, जिसमें 13 लोग शामिल थे। यह जमात शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर की फातिमा मस्जिद में ठहरी हुई थी। पिछले दिनों शासन से आए आदेश के बाद की गई कार्रवाई में इन जमातियों को बीआईटी ले जाकर क्वारंटीन कर दिया गया था। आज जांच रिपोर्ट आई तो इनमें से एक जमाती पॉजिटिव पाया गया। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर पांच हो गई है। यह जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी व एसएसपी भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे और इसके बाद वहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे बेगराजपुर में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में लेकर पहुंची। पहले पॉजिटिव पाए गए तीन जमाती भी इसी स्थान पर क्वारंटीन कर उनका उपचार किया जा रहा है। इस बीच जिलाधिकारी ने उन लोगों की पहचान करने के लिए कहा है जो फातिमा मस्जिद में उक्त नमाजी के रहते वक्त उसके संपर्क में रहे थे। शहर में यह मामला मिलने के बाद आज खालापार में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन ने अब उस इलाके को सील करने की तैयारी की है, जो इस जमाती से संबंधित फातिमा मस्जिद से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही उन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे जो इस जमाती के संपर्क में आए थे। मामले को लेकर तमाम चर्चाएं जारी रहीं । इस बीच आज द्वारिकापुरी में एक घरेलू नौकरानी को कोराना संदिग्ध पाए जाने की अफवाह भी जमकर उड़ी, हालांकि प्रशासन ने इसका खंडन करते हुए इस तरह की अफवाहें उड़ाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.योगेेंद्र तिरखा ने बताया कि अभी काफी मामलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लखनऊ गई वैन के ना लौट पाने के कारण आज कोई सैंपल नहीं भेजा जा सका। अब कल यह सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles