25.9 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

मास्क नहीं तो स्कार्फ से काम चलाएं- डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, 2 अप्रैल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी अछूता नहीं है। अमेरिका में भी दिन पर दिन कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अमेरिका में पीड़ितों की तादाद में अचानक हुई बढ़ोतरी से ट्रंप सरकार मुश्किल में है। अमेरिका में मास्क की कमी हो गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मास्क के बदले स्कार्फ बांधकर काम चलाएं।

मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘अगर आप कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंतित हैं तो फिलहाल स्कार्फ बांधकर काम चलाएं। स्कार्फ काफी अच्छे होते हैं। इसका इस्तेमाल संक्रमण से बचने के लिए किया जा सकता है। हम बस थोड़े वक्त के लिए ऐसा करने को कह रहे हैं।’

अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मास्क की बेहद कमी हो गई है। पिछले दिनों इसकी कमी को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा था कि जब तक कि कोई बीमार नहीं हो, उसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से ऐसा इसलिए कहा गया था क्योंकि उन्हें डर था कि अगर ज्यादा लोगों ने मास्क लगाने शुरू कर दिए तो डॉक्टरों के पास मास्क कम पड़ जाएंगे।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो हफ्ते देश के लिए बहुत कठिन होने वाले हैं। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस की महामारी के चलते कठिन दिनों के लिए तैयार रहने को कहा है। व्हाइट हाउस ने आने वाले दिनों में कोरोना वायरस से एक लाख लोगों की मौत होने की चेतावनी दी है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles