नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता)। राजधानी के गौतम नगर इलाके में रहने वाली सफदरजंग की दो महिला डॉक्टरों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग पर बहस और बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये संजीव शर्मा की दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत याचिका आज खारिज हो गई और उसे 24 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि संजीव शर्मा की जमानत याचिका खारिज हो गई और उसे 24 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सफदरजंग अस्पताल की महिला डॉक्टर अपनी बहन के साथ बुधवार की शाम को गौतम नगर इलाके में कुछ सामान खरीदने गई थी जहां पर संजीव नामक शख्स के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बहस हुई जिसके बाद उसने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। डॉक्टरों की शिकायत के बाद तत्काल मामला दर्ज कर संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया था।