मध्यप्रदेश, 22 अप्रैल (नेट)। लंबे समय से सैनेटाइज टनलों को लेकर जद्दोजहद चल रही थी, लेकिन आज मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से सैनेटाइज टनल बंद करा दिये, जिस पर हाथों-हाथ अमल भी शुरू हो गया। बताते चले की पूरे देश में लॉकडाउन के बाद जगह-जगह व्यक्ति को सैनेटाइज करने की मशीन (टनल) लगाये जा चुके हैं। सैनेटाइज टनल लगाने के बाद से ही आये दिन इस पर चर्चा की जा रही थी, कि इस मशीन में सैनेटाइज होने के बाद व्यक्ति के शरीर में खुजली आदि का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, क्योंकि सैनेटाइज कैमिकलों द्वारा किया जाता है, इसलिए इसमें एल्कोहल, क्लोरीन आदि का इस्तेमाल भी होता है, जिसके कारण वह एक ज्वलनशील पदार्थ माना जाता है। ऐसे में इसकी ग भीरता और भी बढ़ती दिखाई पड़ती है, क्योंकि सैनेटाइज किया हुआ व्यक्ति भूलवश यदि किसी आग अथवा चिंगारी के स पर्क में भी आ गया, तो इसका परिणाम भयावह एवं जानलेवा भी हो सकता है। उक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त ने एक अहम फैसला लेते हुए इन उक्त टनल्स पर रोक लगाने के लिए पूरे प्रदेश के जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
…