मुंबई, 29 अप्रैल (बु.)। देश के उम्दा अभिनेता इरफान खान ने अचानक दुनिया को अलविदा कर सबको हैरान कर दिया है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कैंसर की बीमारी से उनका निधन हो गया। 54 साल के इरफान करीब दो साल से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। बीती रात इरफान को तबियत बिगड़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया था। हर कोई इरफान के निधन से सक्ते में है। इरफान खान के जाने से पूरा बॉलीवुड गमज़दा है। हर कोई अपने-अपने तरीके इरफान को अलविदा कह रहा है। इरफान के फैन्स इरफान के जाने से गहरा सदमा लगा है। इरफान की अदकारी की जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। इरफान खान को पान सिंह तोमर के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड और कई फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सलाम बॉम्बे से अपने करियर की शुरूआत करने वाले इरफान ने छोटी-बड़ी सभी तरह की फिल्में की जिनमें उनकी अदाकारी की हर किसी ने तारीफ की। उनके साथ काम करने वाले लोग आज उनके किस्से याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।