14.9 C
Muzaffarnagar
Thursday, January 23, 2025

मंदिर परिसर में ही साधुओं की हत्या से फिर मचा बवाल

बुलंदशहर, 28 अप्रैल (बु.)। पालघर में साधु हत्याकांड पर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश से भी ऐसा ही एक मामला सामने आ गया है। बुलंदशहर के शिव मंदिर में सो रहे दो साधुओं की हत्या से मामला और गरमा गया है। बिना पूछे चिमटा उठाने को लेकर साधुओं ने आरोपी को डांटा तो उसने दोनों साधुओं की हत्या कर दी।

बुलंदशहर में अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के पगोना गांव में स्थित एक शिव मंदिर में दो साधुओं की हत्या का सनसनीखेड मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब दोनों साधु मंदिर परिसर में सो रहे थे।

शिव मंदिर में रहने वाले 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास की सोमवार रात हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो साधुओं के शव खून से लथपथ मिले। गांववालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। इस सूचना के बाद पूरे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने दोनों साधुओं की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को नशा करने वाला बताया जा रहा है। वहीं, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या का कारण भी बताया है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना पर जानकारी देते हुये बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधुओं का चिमटा उठा लिया था, जिसे लेकर साधुओं ने उसे डांट फटकार लगा दी थी। इसके बाद आरोपी ने आज दोनों साधुओं की हत्या कर दी।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पिछले दो हफ्तों के अंदर साधुओं की हत्या की ये दूसरी घटना है। बुलंदशहर से पहले 16 अप्रैल की रात महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ ने दो साधु और उनके एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से पूरे देश में चर्चा हुई और संत समाज में काफी गुस्सा भी देखने को मिला। यहां तक कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को फोन कर इस मसले पर बात की थी। लेकिन अब सीएम योगी के अपने राज्य में ही दो साधुओं की हत्या कर दी गई है। सीएम योगी ने घटना पर रिपोर्ट तलब की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles