भोपा, 28 अप्रैल (बु.)। कोरोना बीमारी के मरीज़ को गाँव की आबादी के बीच मे स्थित अस्पताल में रखने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करने की सूचना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है वरिष्ठ भाजपा नेता सहित ग्रामीणों ने इस प्रकार की व्यवस्था का विरोध करते हुए आईसोलेशन वार्ड को आबादी से बनाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है ।
भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना कोविड-19 पेशेन्ट आईसोलेशन वार्ड बनाने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने घनी आबादी के बीच स्थित अस्पताल को आईसोलेशन वार्ड बनाने की प्रशासन की योजना का विरोध करते हुवे रोष प्रकट किया है भोपा के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व पुलिस स्टाफ़ के क्वार्टर हैं जहाँ अधिकारी व कर्मचारी परिवार संग रहते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.वीरपाल निर्वाल ने बताया कि इस बाबत मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण चोपड़ा से बात की गयी है व सांसद डॉ .संजीव बालियान को भी अवगत कराया गया अस्पताल चूँकि घनी आबादी के मध्य में है ऐसे में ग्रामीणों की चिंताएं वाजिब हैं आईसोलेशन वार्ड को घनी आबादी के बीच बनाना हरगिज़ उचित नहीं है मोरना प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह ने बताया कि भोपा के सामुदायिक अस्पताल को आईसोलेशन वार्ड बनाने का विचार उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया बुधवार को अधिकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कोई निर्णय लेंगे ।