कोरोना कोविड-19 की हुई जांच
मोरना, 21 अप्रैल (बु.). भोपा में कोरोना कोविड 19 के लक्षण पाये जाने अथवा किसी आशंका को लेकर कोविड 19 जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क जांच की गयी व सैम्पल लेकर प्रयोगशाला में भेजे गये।
भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुजफ्फरनगर से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड 19 के लक्षण महसूस होने पर खांसी, तेज बुखार, सिरदर्द आदि को लेकर व सामान्य तौर पर भी कोविड 19 टेस्ट किया गया। क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा द्वारा खुद की जांच कराकर शिविर का शुभारम्भ किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि मंगलवार को लगे शिविर में 30 व्यक्तियों की जांच की गयी। नाक व मुंह के कफ के सैम्पल लेकर प्रयोगशाला में भेजे गये हैं। अगले सप्ताह पुनः कैम्प के लगने की बात बताई गई है।