भाजपा नेता के पिता की कोरोना से मौत, शामली में एक और मिला पॉजिटिव
मेरठ, 23 अप्रैल (नेट)। भाजपा महानगर कार्यकारिणी सदस्य के पिता की आज देर रात कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेरठ में अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने भाजपा नेता समेत परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें दोनों भाइयों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। यह भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल का करीबी है। भाजपा महानगर अध्यक्ष को भी परिवार सहित क्वारंटीन किया गया है। हालांकि बृहस्पतिवार को इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। मेडिकल कॉलेज की लैब में बृहस्पतिवार को कुल 425 सैंपलों की जांच हुई। इनमें दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, एक मेरठ का तो दूसरा शामली का है। मेरठ वाला मरीज सुभारती में भर्ती है। चार की रिपोर्ट अभी लंबित है। बाकी सब निगेटिव आई है। मेरठ में अब कोरोना के मरीजों की कुल सं या 86 हो गई है। मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए भाजपा नेता के पिता साबुन गोदाम मोहल्ले में रहते थे। इसके बाद महानगर अध्यक्ष ने शहर में चल रहीं सभी रसोइयों को तत्काल बंद करा दिया था।