मोरना, 7 अप्रैल (बु.)। भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा घर में तैयार किये गये मास्क का वितरण भट्टा मजदूरों को किया गया व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सहायता देने का आश्वासन दिया गया।
कस्बा भोकरहेडी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरपाल सहरावत ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर महिलाओं द्वारा घर में मास्क तैयार कराये तथा कोरोना महामारी से बचाव में सहयोग प्रदान करते हुए ईंट भट्टों पर जाकर भट्टा मजदूरों को मास्क वितरण किया तथा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व तथा हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।