बुढ़ाना, 31 मार्च (बु.)। आवारागर्दी करने पर रोकटोक करना व खर्च के लिए रुपए नहीं देने पर छोटे भाई ने ही निखिल की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारे छोटे भाई को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिर तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी हत्यारे का पुराना आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि 27 मार्च को निखिल पुत्र परण सिंह निवासी डूंगर पशुओं का चारा लेने गांव राजपुर-छाजपुर के जंगल में स्थित अपने खेत पर गया था। जहां पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या का मामला मृतक के चाचा सहेंद्र पुत्र मानसिंह ने अज्ञात में दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक निखिल का छोटा भाई अंकुर मालिक पुत्र परण सिंह आवारा किस्म का लड़का है। पुलिस ने बताया कि अंकुर के आवारागर्दी करने पर निखिल रोकटोक करता था तथा उसे खर्च के लिए रुपए नहीं देता था। इस बात से क्षुब्ध होकर अंकुर ने 27 मार्च को निखिल की खेत में गोली मारकर हत्याकर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी से हत्या में प्रयुक्त एक 315 बार का तमंचा व एक खोका बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अंकुर का पुराना आपराधिक इतिहास है, जिसके तहत बुढ़ाना थाना में उसके खिलाफ हत्या समेत कईं गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने हत्यारोपी अंकुर को जेल भेज दिया है।