23.6 C
Muzaffarnagar
Wednesday, January 22, 2025

बीजेपी विधायक का विवादित वीडियो वायरल, बाद में दी सफाई

लखनऊ, 28 अपैल (ब.)। कोरोना संकट के चलते घोषित लॉकडाउन के बीच देश में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो सामाजिक एकता को हानि पहुंचा सकती है। तबलीगी जमात से जुड़े केस सामने आने के बाद से एक वर्ग विशेष को टारगेट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिस पार्टी के प्रधानमंत्री खुद लोगों से एकता और भाईचारे को महत्व देने का आग्रह करते रहते हैं उसी पार्टी के विधायक आज खुद माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। मुस्लिम समाज से सब्जी न लेने की अपील करने वाले बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। हालांकि, उनकी सफाई से लगता है कि बीजेपी विधायक को अपनी गलती का एहसास नहीं है, बल्कि उन्होंने कहा कि ओवैसी हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहता है, तब कोई विचार नहीं करता है।

दरअसल यूपी के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादित वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो लोगों को नसीहत दे रहे हैं कि कोई भी मुसलमानों के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा। वीडियो में बीजेपी विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, ‘एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा’। यूपी की देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं सुरेश तिवारी।

मुस्लिम समाज से सब्जी न लेने की अपील करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सुरेश तिवारी ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। हालांकि, उनकी सफाई से लगता है कि बीजेपी विधायक को अपनी गलती का एहसास नहीं है, बल्कि उन्होंने कहा कि ओवैसी हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहता है, तब कोई विचार नहीं करता है।

दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली में एक मुस्लिम सब्जी बेचने वाले का नाम पूछकर उसकी पिटाई की गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हाल ही में जमशेदपुर से फल दुकानों पर विश्व हिंदू परिषद के पोस्टर की तस्वीरें सामने आई हैं। इन पोस्टरों में हिंदू फल दुकान लिखा गया है और फलों की दुकान पर लगाया गया है। पोस्टरों को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किये हैं।

मेरठ में वैलेंटिस कैंसर अस्पताल ने बाकायदा विज्ञापन छापा है कि मुसलमान केवल तब आयें जब उनकी कोरोना की जांच हो चुकी हो। मुंबई में एक शख्स ने डिलीवरी ब्वॉय के मुस्लिम होने के चलते उससे सामान लेने से इनकार कर दिया। इसके अलावा दिल्ली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सब्जी या दूसरे ठेले वालों का आधार कार्ड देखकर एंट्री दिये जाने की बात की जा रही है।

अब तक आम लोग इस तरह की भेदभाव वाली घटनाओं में शामिल नजर आ रहे थे, लेकिन यूपी के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का यह बयान एक जनप्रतिनिधि होने के नाते काफी चिंताजनक है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles