13.9 C
Muzaffarnagar
Wednesday, January 15, 2025

बिजली विभाग के ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या

बिजली विभाग के ऑपरेटर की हत्या

मुज़फ्फरनगर, 23 अप्रैल (बु.)। लॉक डॉउन के बीच देर शाम बिजली विभाग में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या से सनसनी मच गई। बसेड़ा-भोकरहेड़ी मार्ग पर यह घटना हुई। घायल अवस्था में ऑपरेटर को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, वहां उसने दम तोड़ दिया। हत्या की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिले में लॉक डाउन के चलते जहां पुलिस पूरी सख्ती कर रही है, वहीं आज बसेड़ा-भोकरहेड़ी मार्ग पर एक युवक की हत्या कर दी गई। आज देर शाम बसेड़ा-भोकरहेड़ी मार्ग पर बदमाशों ने बसेड़ा बिजली घर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उक्त युवक बसेड़ा राजवाहे पर पड़ा मिला। कुछ लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दी तो परिजन भी वहां पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में कंप्यूटर ऑपरेटर को जिला अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  सूत्रों के अनुसार  भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर का निवासी अंकित पुत्र ओमदत्त बसेड़ा उप बिजली घर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। देर शाम वह ड्यूटी खत्म करके बिजली घर से बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिकंदरपुर वापस आ रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वह राजवाहे के नजदीक पहुंचा यहां अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशो ने उसे गोली मार दी और भाग खड़े हुए। इस बीच वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे वहां गंभीर अवस्था में पड़े देखा, तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। इससे पूर्व ही ग्रामीण अंकित को लेकर जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकित को लेकर पहुंचे उसके चचेरे भाई अनुज ने बताया कि गोली नजदीक से कमर में मारी गई थी।  सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में तहरीर आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। हत्या की सूचना पर छपार पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और यहां मौजूद मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीओ सदर कुलदीप सिंह भी जिला चिकित्सालय पर पहुंचे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles