ढाका, 10 अप्रैल (वार्ता)। बंगलादेश में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 अप्रैल तक राष्ट्रव्यापी पूर्ण बंदी लागू की गयी है और सेना की गश्त बढ़ा दी गयी है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने और होम क्वारंटीन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। सेना अब बिना किसी कार्य से घरों से बाहर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। सेना ने इससे पहले देश की विभिन्न आपदाओं के दौरान महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी।