लखीमपुर खीरी, 7 अप्रैल (बु.)। कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण गरीब वर्ग के लोगों के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है। जहां भी खाने को लेकर कोई अफवाह फैलती है तो लोग लॉकडाउन का पालन न करते हुए वहां पहुंच जाते हैं। प्रशासन के सामने ये स्थित एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में देखने को मिला जहां फ्री राशन की सूचना मिलने पर तो शहर में 2 किमी. लंबी लाइनें लग गई।
लखीमपुर खीरी शहर में मस्जिद के पास बनी अंजुमन कमेटी द्वारा गरीबों को राशन बांटे जाने की सूचना मिली तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग राशन के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइनों में खड़े हो गए। जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ने शुरू कर दिया। इस मामले पर अंजुमन कमेटी के सदर का कहना था कि हम लोग चाह रहे थे कि कुछ गरीब विधवाओं को राशन दे दिया जाए लेकिन भीड़ ज्यादा हो गई है इसलिए हम लोग राशन नहीं बाटेंगे। एसडीएम ने मामले में अंजुमन कमेटी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।