फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (बु.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के बाद से महिला का पति अपनी तीनों बच्चियों के साथ गायब है। पुलिस हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है।
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। मृतका के परिवार वालों का कहना है कि यह हत्या उसके पति ने की है। वह आगरा में यूपी पुलिस के 112 हेल्पलाइन में तैनात है। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है।
सिपाही यतेंद्र और मैनपुरी की रहने वाली सरोज उर्फ पिंकी की शादी 2008 में हुई थी। वह शिकोहाबाद में रहती थी जबकि यतेंद्र आगरा में नौकरी करता था। आरोप है कि यतेंद्र का मथुरा की किसी युवती से अवैध संबंध था जिस कारण दोनों में विवाद रहता था। मृतका के भाई के अनुसार हत्या के बाद यतेंद्र ने अपने साले को फोन कर कहा- तेरी बहन को मैंने मार दिया है, लाश उठाकर ले जा।
इसके बाद मायके वालों ने शिकोहाबाद पुलिस को सूचित किया और खुद भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे पर ताला लगा था। पुलिस ने जैसे ही ताला खोला वहां सरोज की लाश मिली। पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार का कहना है कि मृतका के पिता ने आरोप लगाए हैं कि सिपाही यतेंद्र ने ये हत्या की है। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।