धौलपुर, 10 अप्रैल (वार्ता)। राजस्थान के धौलपुर शहर में एक निजी चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सूत्रों ने आज बताया कि इस चिकित्सक द्वारा जिन मरीजों का उपचार किया जा रहा था, उनकी सूची बनाकर तलाश की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कलेक्ट्रेट के सामने एक निजी चिकित्सक आगरा से आकर रोगियों की चिकित्सा करता था। जब यह चिकित्सक कई दिनों तक चिकित्सालय नहीं आया तो उसकी तलाश की गयी। तब पता चला कि वह चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव है और आगरा में उपचाररत है। इस पर प्रशासन ने अब उस चिकित्सक से इलाज करने वाले मरीजों की सूची ली है, जिसके आधार पर मरीजों की तलाश की जा रही है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर परमार ने बताया ऐसे दो मरीजों को तलाश करके अस्पताल में भर्ती कराकर क्वारंटाइन किया गया है।