वाराणसी, 09 अप्रैल (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी फोन कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा यहां किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली तथा बचाव संबंधी कुछ सुझाव दिये। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि श्री मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उन्हें फोन कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वाराणसी के लोगों के स्वास्थ्य बारे मेंजानकारी ली तथा बचाव संबंधी कुछ सुझाव दिये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने संक्षिप्त बातचीत के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए एहतियाती उपायों के बारे में बातचीत की। इस दौरान श्री मोदी ने कहा कि मास्क स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवश्यक है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सामान्य लोग मास्क की जगह अपने तौलिये एवं गमछे आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के लोग आमतौर पर तौलिये एवं गमछे का इस्तेमाल पहले से ही करते हैं। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना तथा कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयासों की जानकारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क तैयार करने एवं उसे जरूरतमंदों को वितरण करने के बारे में भी जानकारी दी।