24.4 C
Muzaffarnagar
Tuesday, January 21, 2025

पूर्णत: बन्द रहा जिले का तमाम दवा कारोबार

मुजफ्फरनगर, 27 अप्रैल (बु.)। वैश्विक मुसीबतों से जूझ रहे लोगों को लॉकडाउन पार्ट-2 के बीच राहत देने को शुरू कवायद के बीच बाजारों में बढ़ी भीड़ को कम करने की दिशा में शुरू प्रयासों में तीन दिन जिला परिषद मार्किट का बाजार बन्द रहेगा, जिसकी शुरूआत आज यानि मंगलवार से होगी। डीएम द्वारा दवाइयों की थोक मंडी को खोलने को दी गई छूट में कटौती करते हुए सोमवार से लागू नए आदेशों में सप्ताह में अब 4 दिन दवा मार्किट खोलने का निर्णय लिया है, ताकि लॉकडाउन पार्ट-2 में पटरी से उतरी व्यवस्था को सुधारा जा सके। डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा पूर्व में दिए आदेशों के क्रम में मंगलवार से दवा कारोबारियों की लगातार बढ़ते दबाव के बीच जिला परिषद स्थित दवाइयों की थोक मार्किट को सप्ताह में 4 दिन खोलने व 3 दिन बन्द किए जाने का निर्णय लिया है।  डीएम ने आदेश में स्पष्ट किया कि अब जनपद में तमाम हॉलसैल दवाइयों की मार्किट सिर्फ सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को सुबह 12 बजे से 4 बजे सायं तक की छूट दी जाएगी। सोमवार 27 अप्रैल से प्रभावी आदेश में मंगलवार के अलावा गुरूवार व शनिवार को मुज फरनगर जिले में तमाम दवा कारोबारियों का बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बता दें, जिला परिषद मार्किट में लंबे समय से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिससे तमाम पुलिस प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और पूरे दिन सड़कों पर वाहन दौड़ते रहते थे जिससे लॉकडाउन का उल्लघंन हो रहा था। ऐसे हालातों में बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने की दिशा में शुरू प्रयासों की कड़ी में डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जिला परिषद मार्केट को खोलने का समय और दिन निश्चित कर दिए गए, ताकि जिला परिषद मार्किट में दवाइयों के थोक बाजार में राहत मिल सके।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles