पुलिस को देखकर भागे युवक की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत
मीरांपुर, 19 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन में पुलिस को देखकर भागे युवक की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तथा बिना किसी कार्यवाही के शव को घर ले आए। मीरांपुर के मौहल्ला कोटला निवासी विशाल पुत्र संजय रविवार को अपने कुछ साथियों के साथ रामराज रोड स्थित पीएनबी कैथोड़ा शाखा के समीप बैठा था। इसी दौरान लॉकडाउन के चलते गश्त करते हुए पुलिस की गाड़ी वहाँ पहुँच गयी, तो युवक विशाल व उसके अन्य साथी घबरा गए तथा मौके से भाग लिए। बताया गया है कि इसी दौरान भागते समय विशाल को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। विशाल के साथियों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और परिजन मृतक को घर ले आए और बिना किसी कार्यवाही के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में मीरांपुर इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है।