भोपा, 6 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी व उसके रिश्तेदार को पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल, तमंचे व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है तथा फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में गत 1 अप्रैल को मोरना चौकी प्रभारी लेखराज सिंह व कांस्टेबल रवि कुमार व जितेन्द्र पर उस समय जानलेवा हमला हुआ था। जब वह करहेडा मार्ग पर घरों से बाहर टहल रहे व्यक्तियों को घर में रहने की ताकीद कर रहे थे। घटना में 9 व्यक्तियों पूर्व प्रधान नाहर सिंह, सुदेश, ब्रजेश, रेशू, सौरभ, रश्मि, रमा देवी, संजीव, पिन्टू व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 188, 269, 307, 333, 504, 506 व 7 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी नाहरसिंह, रश्मि, रमा देवी, संजीव, पिन्टू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रविवार को जौली चौकी इंचार्ज अवधेश शर्मा को मुखबिर की सूचना मिली कि मोरना में दरोगा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मोटरसाइकिल द्वारा गांव रूडकली से नंगला बुजुर्ग की ओर जा रहे हैं। आरोपियों को पकडने की फिराक में जुटी पुलिस ने दो मोटर साइकिलों पर पांच व्यक्तियों को आते देखा। पुलिस को नजदीक आता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बच गयी। पुलिस ने धरपकडक कर 25000 के इनामी आरोपी सुदेश निवासी मोरना व उसका रिश्तेदार सुशील निवासी दादरी थाना दौराला को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी ब्रजेश, सौरभ, रेशू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। आरोपियों के पास दो मोटर साइकिल, दो तमंचे, 315 बोर तथा जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा, संजय राणा, कांस्टेबल किशनपाल, अरूण कुमार, प्रवीण कुमार आदि रहे।