नई दिल्ली, 3 अप्रैल। कोरोना संकट पर देश के नाम पीएम के वीडियो संदेश के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई। बैठक में कोरोना को हराने को लेकर ‘मेगाप्लान’ पर चर्चा की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
कोरोनो को लेकर राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक में कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही मजदूरों के पलायन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्रियों की आज की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर भी चर्चा की गई है। कोरोना को देखते हुए मोदी सरकार ने 1.70 लाख करोड़ के विशेष पैकेज का ऐलान किया था। इसके तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन के साथ 20 करोड़ महिलाओं के जन-धन खाते में तीन महीने तक 500-500 रुपये भेजने का प्रावधान किया गया है।