27.2 C
Muzaffarnagar
Tuesday, October 15, 2024

पिज़्ज़ा के शौकीनों के लिए बुरी ख़बर, डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पोजेटिव

पिज़्ज़ा के शौकीनों के लिए बुरी ख़बर, डिलीवरी बॉय निकला कोरोना पोजेटिव

दिल्ली, 16 अप्रैल । अगर आप पिज़्ज़ा के शौकीन है तो जरा सावधान हो जाइये, क्योंकि जो खबर दिल्ली से आई है वो बेहद ही चौंकाने वाली है। साउथ दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से 70 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। यह घटना सामने आने के बाद हौज़ खास और मालवीय नगर इलाके में हड़कंप मच गया। इन जगहों पर ही इसने पिज्जा डिलीवर किया था। 70 लोगों को एहतियातन क्वारंटीन किया गया है। कोरोना का कोई लक्षण दिखाई देने के बाद ही इन लोगों का टेस्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के अधिकतर मामलों वाले जिलों में, इसे फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित 170 जिलों को हॉटस्पॉट जिले के रूप में, संक्रमण की मौजूदगी वाले 207 जिलों को संभावित हॉटस्पॉट जिले के रूप में और शेष जिलों को संक्रमण से मुक्त होने के कारण हरित जिले के रूप में चिन्हित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles