34.9 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 13, 2025

पिछले 24 घंट में 354 नए मरीज, 8 की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (बु.)। कोरोना महामारी से भारत में मरीज़ों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक देश में कोरोना पीड़तों की संख्या 4400 के पार हो चुकी है और करीब 114 लोग अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 325 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 354 नए केस सामने आए हैं और 8 लोगों की जान चली गई है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य हुआ है जहां संक्रमितों की संख्या 891 हो चुकी है जबकि 52 मरीज मौत का शिकार हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए सिस्टम को 3 भागों में बांटा गया है। कोरोना मरीज के लिए कोविड केयर सेंटर और हेल्प सेंटर भी बनेंगे इसी के चलते रेलवे ने 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं।

वहीं लॉकडाउन को लेकर लव अग्रवाल ने कहा कि सही वक्त पर फैसला होगा। फिलहाल लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि एक स्टडी के अनुसार एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है। अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है, इसलिए लॉकडाउन का पालन करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles