28.3 C
Muzaffarnagar
Sunday, October 13, 2024

पावरग्रिड चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के लिए तैयार

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (वार्ता)। कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार और पूर्णबंदी के बीच बिजली मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) सप्ताह में चौबीस घंटे विद्युत पारेषण के संचालन के अलावा महामारी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत पहुंचाने के काम में लगा है।

पॉवरग्रिड ने एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड के जरिए सबसे पहले पीएम केयर फंड में 200 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त पावरग्रिड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन की वेतनराशि का योगदान भी पीएम केयर फंड में दिया है। दूसरी तरफ पावरग्रिड वित्तीय अंशदान के साथ-अपने उप-विद्युत केंद्रों और पारेषण लाइन कार्यालयों के पास अपने संविदाकर्मियों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट / किराने का सामान भी वितरित कर रहा है। इसके अलवा मास्क, सैनिटाइजर और साबुनों का वितरण भी किया जा रहा है। पॉवरग्रिड ने अब तक देश भर में 200 से अधिक स्थानों पर करीब 81,000 लाभार्थियों को खाद्य सामग्री दिये हैं। पावरग्रिड ने कोरोना की महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों में वेंटिलेटर खरीदने, चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की है। देश में विभिन्न स्थानों पर कार्यालयों में तैनात पावरग्रिड की टीम लोगों को सामाजिक दूरी के महत्व को लेकर उन्हें जागरूक कर रही हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles