इस्लामाबाद 10 अप्रैल (वार्ता)। पाकिस्तान में कोराना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4700 पार पहुंच गई और 68 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब तथा ङ्क्षसध प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हैं।
पाकिस्तान में पंजाब और सिंध दोनों प्रांत में क्रमशरू 2280 और 1214 संक्रमित हैं और क्रमश: 18 और 22 लोगों की मौत हुई हैं। खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित बलासितान में कोरोना पीडितों की संख्या क्रमशरू 620 तथा 219 पर पहुंच गई है और क्रमश: 22 और तीन मरीजों की मौत हो गयी है। बलूचिस्तान में कोराना के 215 और राजधानी इस्लामाबाद में 118 मामले संक्रमित है तथा मृतकों की संख्या तीन और एक है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 33 संक्रमित है।