इस्लामाबाद, 02 अप्रैल (वार्ता)। पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 239 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल सं या 2279 पर पहुंच गयी तथा इससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहाँ संक्रमित की सं या 845 और 10 की मौत हो चुकी है। सिंध में 743 संक्रमित और नौ की मृत्यु हुई है। खैबरपतून में 276 प्रभावित और आठ की मौत हो चुकी है। बलूचिस्तान मे 164 संकरमित और एक की मृत्यु हुई है। गिलगित बालटिस्तान मे 184 पीडि़त और दो की मृत्यु हुई है। राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना संकरमित 58 हैं। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में नौ संक्रमित हैं।