भोपाल, 4 अप्रैल (बु.)। इन दिनों कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे पुलिसकर्मी दिनरात अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। कुछ पुलिसकर्मी तो कई दिनों से अपने परिवारवालों से तक नहीं मिल पाए हैं। पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा पुखता करने के लिए दिन रात सड़कों पर तैनात हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को अपने परिवार की चिंता होना स्वाभाविक है। कोरोना वॉरियर्स में से एक भोपाल पुलिस के सीएसपी लोकेश सिन्हा हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपने परिवार से भी दूरी बना ली है।
इन दिनों सीएसपी लोकेश सिन्हा अपने परिवार से अलग गैरेज में रह रहे हैं। घंटों ड्यूटी निभाने के बाद जब लोकेश सिन्हा घर पहुंचते हैं तो सीधे गैरेज में चले जाते हैं। बीते 20 मार्च से लोकेश सिन्हा अपने गैरेज में ही सो रहे हैं और यहीं से परिवारवालों से बात कर रहे हैं। लोकेश सिन्हा रोज़ सुबह अपने गैरेज से ही खाने के लिए फोन कर देते हैं।
देश में जब कोरोना के मामलों की शुरूआत हुई थी तब इनकी ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगी हुई थी। इसी वजह से उन्हें आशंका थी कि कहीं वो खुद भी इंफेक्शन का शिकार न हो जाएं इसीलिए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खुद को गैरेज में शिफ्ट कर लिया। वहीं लोकेश सिन्हा के परिवार का कहना है कि पहले तो उन्हें बहुत अजीब लगा लेकिन अब आदत हो गई है। जब कोरोना का वायरस खत्म हो जाएगा तब वे लोग सेलिब्रेट करेंगे।