नोएडा, 19 अप्रैल (बु.)। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां प्रशासन ने आदेश दिया है कि जिले के जिन इलाकों में नए मरीज मिल रहे हैं उन्हें तुरंत सील कर दिया जाए। इन्हीं में से एक है नोएडा का सेक्टर-15ए जहां कई नामी लोगों के आवास हैं। शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें एक मरीज नोएडा से जबकि दो ग्रेटर नोएडा से हैं। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 95 तक पहुंच गई है इसलिए अब सेक्टर-15ए को सील कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में बढ़ी रही मरीजों की तादाद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त हैं इसलिए आगरा के चिकित्सा अधिकारी को तुरंत प्रभाव से जिले का एसीएमओ नियुक्त किया है।