भोपा, 23 अप्रैल (बु.)। अपनी नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप महिला ने सहारनपुर निवासी व्यक्ति पर लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना व ग्राम भोपा निवासी महिला ने भोपा थाना पर मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह जंगल में घास लेने गयी थी। उसके पीछे सहारनपुर निवासी व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया तथा दूसरे थाना क्षेत्र में ले जाकर बंधक बनाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया व आरोपी अबरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।