मोरना, 5 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार भूखे न रहें। इसके लिए नगर पंचायत कार्यालय द्वारा खाने के पैकेट वितरित किए गए। भोकरहेडी नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में कस्बे में गरीब व्यक्तियों को घर-घर जाकर खाने के पैकेट वितरित किए गए। शुक्रवार से नगर पंचायत कार्यालय द्वारा निर्धन व्यक्तियों को खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी द्वारा मलिन बस्तियों में जाकर खाने के पैकेट वितरित किए गए।