नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता)ँ पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कोरोना वायरस श्कोविड-19्य महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर्स फंड में भारतीय इस्पात क्षेत्र की ओर से 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को देने की घोषणा की है।
श्री प्रधान ने ट्वीट किया, ष्मैं सहर्षपूर्वक और बड़े गर्व के साथ घोषणा करता हूं कि पीएसयू और निजी क्षेत्र द्वारा पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि के योगदान के साथ इस्पात क्षेत्र तैयार है। इसके अतिरिक्त, पीएसयू से जुड़े सहयोगी पीएम केयर्स फंड के लिये 15 करोड़ रुपये का योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, श्मुझे देखकर यह खुशी हो रही है कि स्टील बिरादरी ने इस नाजुक मौके पर देश की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन किया है