12.6 C
Muzaffarnagar
Monday, February 24, 2025

देश में लॉकडाउन हटाना सरकार के लिए चुनौती

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (बु.)। 25 मार्च से देशभर में लगाया गया लॉकडाउन कुछ दिनों में खत्म होने को है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के आकड़ों की माने तो सरकार लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को पहले फेज में रोकने में कामयाब रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग फेज में हटाया जा सकता है।

पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी जिसमें पीएम ने कहा था कि सभी अपने प्रदेशों में लॉकडाउन कैसे हटाया जाए, इस पर अपने राज्यों की स्थिति के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके केंद्र को भेजें। रिपोर्ट्स के आधार पर और केंद्रीय मंत्रियों के डिस्ट्रिक्ट के डीएम और एसएसपी के फीडबैक के आधार पर केंद्र सरकार लॉकडाउन को हटाने की रणनीति तैयार करेगी।

सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होता है तो लोगों को नियंत्रित कैसे किया जाए। इसके लिए जरूरी नीतियां बनानी होंगी। जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा लाखों की संख्या में लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ जाएंगे। सभी मुख्यमंत्री ये भी रिपोर्ट देंगे कि उनके राज्य में फिलहाल स्थिति कैसी है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles