नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति की जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, रिहायशी इलाकों में दुकानें खोली जा सकेंगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हॉटस्पॉट इलाकों की दुकानें खोलने की इजाजत नहीं है। अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है।दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2625 तक जा पहुंचा है। हिंदू राव अस्पताल में नर्स के कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल को बंद कर दिया गया है। पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा।