नई दिल्ली, 2 अप्रैल। अप्रैल महीने की शुरूआत हो चुकी है लेकिन गर्मी की शुरूआत होना अभी बाकि है। दिसंबर महीने में सर्दी का 100 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड टूटने के बाद अब मार्च में भी इतिहास रचा गया है। दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली के अब तक मौसमी इतिहास में इस साल मार्च का महीना सबसे ठंडा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ों पर हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिसाज बदला है। दिल्ली-एनसीआर में इस बार जमकर बारिश हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में दशकों से मार्च के आखिर में कूलर और अप्रैल की शुरूआत में एसी चलना शुरूहो जाते थे लेकिन आज आलम ये है कि अब भी लोग पंखों से गुजारा कर रहे हैं। इसके पीछे वजह है कि सुबह-शाम हल्की सर्दी का होना। मार्च के महीने में हुई ओलावृष्टि भी हैरान करने वाली है। मार्च महीने में कम से कम दो बार तेज बारिश के ओले गिरे हैं, जो हैरान करने वाले हैं। इससे पहले फरवरी में ओले गिरते रहे हैं, लेकिन मार्च में इतना ज्यादा ओले गिरना मौसम विज्ञानियों के लिए हैरत पैदा कर रहा है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप अभी थोड़ा रुक-रुक होगा, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा