नई दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि लोग घबराये नहीं क्योंकि यहां कोरोना वायरस (कोविड-19) नहीं फैल रहा है।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है। 445 केसों में 40 केवल दिल्ली के हैं। बाकी लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए या विदेशी लोग हैं। दिल्ली में कोरोना नहीं फैल रहा है। यहां स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा, दिल्ली में अभी तक छह लोगों की मौत हुई है जिनमें से तीन मरकज के हैं। उनमें से पाँच लोग 60 साल से ऊपर के थे। पाँच ऐसे थे जिनको साँस, लिवर या शुगर जैसी बड़ी बीमारियाँ थी। बुजुर्गों को और उन लोगों को जिनको पहले से बीमारियाँ है, आपको अपना खास ख्याल रखना है। कोरोना को संक्रमण का कोई मौक़ा न दें, अपने घर पर रहें।