17.2 C
Muzaffarnagar
Sunday, January 19, 2025

दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 26 अप्रैेल (बु.)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौमस का मिसाज बदल गया है। दिल्ली समेत कई इलाकों में आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। पिछले दो दिनों से आसमान में हलके बादल छाए हुए थे जिनके कारण उमस बनी हुई थी। मौसम विभाग ने आने-वाले दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी बारिश हो रही है। वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में घने बादल छाए हुए हैं। कई पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिरे हैं जिससे तामपान में गिरवाट दर्ज की गई है। अचानक होने वाली बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles